INDIA VISION 2020 TEAM PRESENTS:
हम मिलकर बना सकते हैं विकसित भारत
भारत को विकसित बनाने के vison 2020 में बस एक दशक बचा हैं | इस बचे दशक में हमें क्या करना चाहिए ? Dr A P J Abdul KalamJee ka lekh
हमारे 2010 में प्रवेश के साथ यह भी लगने लगा है की vision 2020 में आर्थिक रूप से विकसित और सामाजिक रूप से भागीदारी वाले जिस भारत की कल्पना हमने की थी उसे प्राप्त करने का आब यह आखरी दसक बचा है |इस लक्ष को प्राप्त करने के लिए कई मिसन शुरु किये गए हैं| हाल मैं आये आर्थिक संकट के दौरान हमारी इकोनोमी में सात प्रतिसत की विकास दर बने रहने और अन्त्रास्त्रिय economy के मुकाबले हमारे जियासा स्थिर बने से यह साबित होता है की हमरी एअर्थिक पर्नाली का आधारजियादा लचीला है | वास्तव में अनुमान hai विकास दर अगले साल तक आठ प्रतिसत हो जाएगी जिससे आगे चल कर हम विसन २०२० के लक्षों को पाने के लिए इसे दस प्रतिसत विकास दर की पटरी पर दल सकेंगे| पिछले दसक विकास की राजनीती पर जोर बड़ा है और हम देख रहे हैं के चुनोवो में स्तानीय विकास लगातार मुद्दा बन रहा है और उनके आधार पर परिणाम तय हो रहे हैं यह आखरी दसक हमसे यह उम्मीद रखता है की हम मौजूदा मिसिओं पैर चलते रहेंगे और २०२०तक एक विकसित भारत बनाने के अपने उद्दाम को भी नया रूप देंगे |
सबसे पहले हमें अपने कृषि क्षेत्र में नई उर्जा का संचार करना होगा क्योंकि उस पर दो तिहाई ग्रामीण आबादी निर्भर है|jameen का रकबा और पानी सिमित होने के कारन हमें दूसरी हरित क्रांति के माध्यम से अपनी खेती की उपज दोगुनी करनी होगी| हमें यह भी देखना होगा की किस प्रकार कृषि वैज्ञानिकों के शोध को किसानों तक लाया जाये |वैज्ञानिकों की उत्कृष्टता, स्थानीय विवेक और किसानों की व्यावहारिकता एक mahaan युति बन सकती हैं|इस दौरान बैंकिंग उद्योग को किसानों विशेषकर छोटी जोत वाले और मजदूरों की मदद के लिए panchayaton के सहयोग से नए उत्पाद जैसे मोबाइल बैंकिंग का उपयोग शामिल हैं| एकीकृत ग्रामीण विकाश का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए देश के छः लाख गांवों तक पहुँचाने वाले सात हजार पूरा ( शहरी suvidhaon को गाँवो में लें जाने की योजना) परिसर कायम करने होंगे| इसके लिए teen स्तरीय संपर्क की जरुरत होगी| उनमें भौतिक, इलेक्ट्रोनिक, और ज्ञान सम्बन्धी संपर्क शामिल हैं | इससे पूरा परिसरों में आर्थिक संपर्क कायम होगा| यह प्रोद्योगिकी , शोध प्रबंधन और उदयम्शिलता का संगम होगा जो की rastriya विकाश के लिए मील कर कम करेगा| इसका जोर रोजगार सृजन पर होगा| यह mision निजी, सार्वजनिक और सामुदायिक सझेधर के सहकारिता पर आदृत होगा| इस तरह के रास्ट्रीय पूरा मिसन से न सिर्फ ग्रामीण str पर प्रति व्यक्ति आय बढेगी बल्कि सकल मानवीय विकास सूचकांक को बदने मैं मदद मिलेगी| इससे ७० करोड़ ग्रामीणों को बेहतर शिक्षा, स्वस्थ और सफाई की सुविधा हासिल होगी और हमारा देश गाँव और सहर की खाई को पात सकेगा| हमारा अगला मिसन पुरे देश को सुध पानी और बिजली देने और पारिस्थितिकी संतुलन को बनाये रखने का होगा | इसके लिए भारत को एक स्वतंत्र urja निति विकसित करनी होगी और उसे लागु करना होगा| इसका जोर गैर पारंपरिक और नवीनिकर्ण वाले उर्जा शोर्तों पैर ध्यान केन्द्रित करने पैर होगा| इसमें सौर, हवा, जल विद्यूत, जैवईधन नाभिकीय विद्युत् जैसे सोरोत शामिल हैं | इससे न सिर्फ हमारी उर्जा आवश्यकता पूरी होगी बल्कि जीवाश्म ईधन के प्रयोग से निकलने
वाली ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन भी कम होगा| इसी तरह हमारे खेतों मैं प्रयाप्त पानी laane के लिए संचयी के त्रंत्र को भी सुधारना होगा | यह काम वर्षा के पानी को सहजने से,नदियों और देश की जलधाराओं को जोड़ने से कीया जा सकता है| इसे पहले राज्य स्तर पर फिर रास्ट्रीय स्तर वाटर ग्रिड बनाकर करना होगा | इसी तरह पानी के आपूर्ति पक्ष का भी बेहतर प्रबंधन करना होगा| उनके लिए आधुनिक सिचाई जैसे ड्रिप की सिचाई को बढावा देना होगा|
सन 2020 तक विकसित देश का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हमें अपनी शिक्षा प्रणाली को क्रांतिकारी रूप देना होगा | इसके लिए हमें मूल्य आधारित शिक्षा को अपनी प्राथमिक शिक्षा से jodna होगा | इसमें ज्ञान पाने पर ही नहीं वल्कि सृजनात्मकता और मूल्य व्यवस्था हासिल करने पर जोर दिया जाएगा ! 21 वी सदी के भारत के लिए सभी मोर्चो पर नेतृत्व की जरूरत होगी | वह aisa नेतृत्व होगा जो विस्वसनीयता के साथ काम करेगा और उसी से सफलता भी प्राप्त करेगा |
हमारी उच्च शिक्षा प्रणाली को इसलिए kaam करना चाहिए की वह किस प्रकार प्रोद्योगिकी or gyaan ke sanyojan se jamini str per krantikari बदलाव ला sakegi| देश की शिक्षा प्रणाली को भारत के युवाओं में एक प्रकार का उत्साह और आत्मविश्वास भरना होगा | वह विस्वास होगा की - में कर सकता हूँ , हम सब कर सकते हैं और भारत कर सकता हैं | इसके आलावा हमारी शिक्षा प्रणाली को भारत को एक ज्ञान आधारित समाज banane की दिशा में केन्द्रित करना है ! इस se बात की garantee होगी की हर भारतीय के भीतर international level पर computation करने की एक कुशलता होगी ! या उसके पास इसी उच्च शिक्षा होगी जिससे वह शोध कर सके , विकास कर सके, उत्पादन कर सके , मूल्य सवर्धन करेगा और international level पर प्रितास्पर्धि उत्पादों और सेवाओ की मार्केटिंग कर सके! लेकिन एक विकसित देश की शक्ल तभ तक नहीं बनती जब तक इसमें नागरिकों को अछि सेहत प्रदान करने का लक्ष्य शामिल न कीया जाए ! इश लक्ष्य में पोषण, टीकाकरण , सफाई , रोकथाम और जागरूकता और उनमें सबसे ऊपर किसी तरह की बीमारी ladne की क्षमता शामिल हैं ! आजीवन स्वस्थ्य देखभाल करने के इस mision को तैयार करना होगा और ise
सभी नागरिकों के लिए देश में उपलब्ध विविध पारंपरिक और आधुनिक औषधि pranaliyon के मिले जुले रूप के माद्यम से लागु करना होगा!एक समिर्ध और खुशहाल भारत पहली शर्त हैं ! जब भारत विकसित रास्त्र बन जायेगा तो उसे international समुदाय में ज्यादा जिम्मेदार भूमिका निभानी होगी और हमें यह सोचना होगा की किस तरह से हमारे kaam विस्व समुदाय और हमारे परोसियो को prabhavit करंगें ! एक शांतिपूर्ण देश tab तक नहीं बन सकता जब तक शांतिपूर्ण pados न कायम हो ! इस मकसद के लिए व्यापारिक समंधों में सुधर करना होगा , देशो को समान्तर विकाश करना होगा और lambe समय से उलझे मुद्दों को मील कर सुलझाना होगा ! इसी से हम एक हरे - भरे, साफ सुथरे और परदुषण मुक्त देश का विकाश कर सकेंगे ! वहां बिना गरीभी के सम्रिदी होगी,बिना युध्ह के शांती होगी और वह देश के सभी नागरिकों के रहने के लिए एक कुशहल जगह होगी !
Source Hindustan Hindi News Paper
Saturday, January 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
12 comments:
Best Hindi 2020 vision of Dr. A.P.J Abdul Kalam as on the internet there are only some sites which provide it in Hindi language and the rest all are in English. Quite Impressed!!!
need it pointwise at school level
very long it should be short with point vise and sub heading
very long it should be short with point vise and sub heading
too long
Nice essay with perfect coverage but lots of spelling mistakes.neeed to improve in that sphere
Nice essay with perfect coverage but lots of spelling mistakes.neeed to improve in that sphere
Nice essay with perfect coverage but lots of spelling mistakes.neeed to improve in that sphere
mera bharet mahan nice blog
We at Dr APJ Abdul Kalam International Foundation, House Of Kalam, Rameshwarm are working on Vision 2020 . For schools we are working with well designed activities based on vision 2020 , Jai Hind
Post a Comment